बिहार राशन कार्ड सूची 2020 | Bihar New Ration List APL/BPL District Wise, Application Form at epds.bihar.gov.in
 

Name of Post:

Bihar New Ration Card List 2020 Status Online Apply District Wise, Application Form at epds.bihar.gov.in

Post Update: 16 May 2020 | 06:26 AM
Short Information : epds.bihar.gov.in Ration Card New List 2020 PDF Download, Online Apply Application Form Status: Government of Bihar, Food and Consumer Protection Department has released the Ration Card Details by Name Wise (बिहार राशन कार्ड की नई सूची) district wise (जिले वार). Aspirants can check the Application form status online.
    

Join On Telegram Click Here

Government of Bihar

Bihar, Food and Consumer Protection Department

राशन  कार्ड को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है |

  1. APL Ration Card – APL  राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है बिहार के कोई भी व्यक्ति  इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है |इस राशन कार्ड के लये कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है |
  2. BPL Ration Card –BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए |BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है |
  3. AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है |तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है  वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है |

बिहार राशन कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है |
  • राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू चावल ,केरोसिन ,चीनी आदि प्राप्त कर सकते है |
  • वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की कॉपी की ज़रूरत होती है |
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है |
  • जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के ज़रिये ले सकते है |

बिहार राशन कार्ड के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )

  • लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी  होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  •  LPG कनेकशन का नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
 
 

IMPORTANT LINKS

New Ration Card Status

बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखे ?

बिहार राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें और राशन कार्ड नं चेक करें।

बिहार राशन कार्ड शिकायत पंजीकरण कैसे करे ?

Official Website

 For any Query and Feedback Contact us -