Manav Sampada, Uttar Pradesh http://ehrms.upsdc.gov.in/
 

Name of Post:

Manav Sampada, Uttar Pradesh website is being managed by NIC, UP State Centre, Lucknow as HRMS tool for state government departments

Post Update: 20/07/2020 | 04:00 PM
Short Information : With the initiative of honourable Chief Minister, Uttar Pradesh Manav Sampada project has been accepted to rollout in all state government departments in UP
    

मानव सम्पदा

Manav Sampada, Uttar Pradesh

शिक्षक - कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें डिटेल्स

  • मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के सभी डॉक्यूमेंट उपलोड होने हैं। मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग के संबंधित में विस्तृत जानकारी . डॉक्यूमेंट स्वयं की आई डी से अपलोड करें
  • क्या उपलोड करें? अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची: 1.10 वीं मार्कशीट 2.10 वाँ प्रमाण पत्र 3.12 वीं की मार्कशीट 4.12 वाँ प्रमाण पत्र 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट 6. स्नातक degree प्रमाण पत्र 7. BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट 8. बीटीसी प्रमाण पत्र/ SBTC प्रमाणपत्र 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) 10 पैन कार्ड 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं) यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें। अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी। डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी- 👉 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in ➡️ ehrms लॉगिन 1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें। (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें) 2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें। 3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा। 4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है। दो प्रकार का दस्तावेज है (I) शिक्षा(Education) (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र) (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में सभी डॉक्यूमेंट jpg/.jpeg, .pdf फॉर्म में अपलोड होंगे। किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं। (maximum file size - 100kb, valid file type - .jpg/.jpeg, .pdf)) नोट- यह कार्य समयबद्घ है। डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा। आप इसलिए 31 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।
 
 

IMPORTANT LINKS

इस लिंक से अपने मानव सम्पदा फॉर्म की जांच करें

Click Here

डाटा चेक करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक

Click Here

Official Website

Click Here

 For any Query and Feedback Contact us -